Skip to main content

कमर के लिए सिर्फ 2 मिनट

कमर के लिए सिर्फ 2 मिनट

ड्राइविंग, कम्प्युटर तथा लैपटाप, रीडिंग, राइटिंग, सामने झुक कर काम करना आदि सभी में कमर दर्द हो जाता है।

Back exercises

CAT AND CAMEL (मारजारी आसन)                        




COBRA POSE (भुजंग आसन)             





RABBIT POSE (शशांक आसन)                         

          
BRIDGE POSE (सेतुबंध आसन)  


ALTERNATE HAND AND LEG RAISE     
(अर्धशलभ आसन)

                     
SUPERMAN POSE (विपरीत नौका आसन)   



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मोबाइल फोन के इस्तेमाल से खतरे

मोबाइल फोन के इस्तेमाल से दो प्रमुख खतरे हैं। 1 रेडिएसन 2 गर्दन दर्द ( TEXT NECK ) मोबाइल फोन के रेडिएसन से बचने के लिए :- 1 ऐसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें जो कम रेडिएसन फैलाता हो। 2 हैंड्स फ्री का इस्तेमाल करें। 3 मोबाइल फोन को शरीर से दूर रखें – सोते समय , बात करते समय। मोबाइल फोन से होने वाले गर्दन दर्द से बचने के लिए :- 1 मोबाइल का use करते समय गर्दन को सामने झुकाये रखने से बचें ये पॉस्चर रखें  2 कान और आप के कंधे एक लाइन में होने चाहिए।  Dr Amit Agrawal Orthopaedic Doctor Raipur 9826164712 Email- orthoamit@gmail.com

घुटने के लिए सिर्फ 2 मिनट

घुटने के लिए सिर्फ 2 मिनट उकड़ू बैठना( squatting ) , पालथी बैठना( crossleg ) , सीढ़ियाँ चढ़ना , आदि सभी में घुटना दर्द हो जाता है। Knee exercises

कैल्सियम (calcium) तथा विटामिन डी (vitamin D) से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

कैल्सियम तथा विटामिन डी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें 1 कैल्सियम तथा विटामिन डी हमारे शरीर के जरूरी पोषक तत्व हैं। 2 ये तत्व हमें हमारे खान पान से प्राप्त होते हैं। विटामिन डी हमें सूर्य की किरणों से भी प्राप्त होता है। 3 हम 200-300 मिलीग्राम कैल्सियम का सेवन प्रतिदिन करते हैं , जबकि विकसित देशों में यह मात्रा 800 मिलीग्राम प्रतिदिन है। 4 कैल्सियम को शरीर को उपलब्ध कराने में विटामिन डी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 5 भारत में विटामिन डी की कमी 40%-99% तक लोंगों में पाई गई है। 6 कई रिसर्च में इन तत्वों को कैंसर , ऑस्टियोपोरोसिस , मधुमेह , गठिया , मानसिक रोगों में उपयोगी पाया गया है। 7 इन तत्वों से जुड़ी कुछ भ्रांतियाँ भी हैं जैसे        कैल्सियम सेवन से दिल की बीमारियाँ बढ़ जाती हैं – कहते हैं की अत्यधिक कैल्सियम खून की नसों को नुकसान पहुँचाता है ( calcific deposits )। पर इसके लिए खून में कैल्सियम की मात्रा 10.5-11 mg/dl से अधिक होनी चाहिए। इसलिए उचित मात्रा में लिया गया कैल्सियम तथा विटामिन डी नुकसानदायक नहीं होता।        कैल्सियम से किडनी में पथरी हो जाती है – पथ