Skip to main content

जूतों का सही चुनाव करना बेहद जरूरी


जूतों का सही चुनाव करना बेहद जरूरी 

1- क्या आपको बार बार corn हो जाता है, हील में pain रहता है, नाखून से जुड़ी समस्या है - तो आप जूते खरीदते समय सावधानी बरतें। 
2- जूते, चप्पल, सैंडल जो भी पहने आपके पैर में पूरी तरह से फिट हो जाना चाहिए। चलें तो ऐसा लगे की दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। हील तथा अंगुलियों में टाइट पकड़ होना जरूरी है। 


3- Collar में notch होना चाहिए जिससे वह Tendoachilles को नुकसान न पहुँचा सके।
4- Heel counter मजबूत (sturdy) होना चाहिए। दबा कर देखिये, अंदर की ओर घुसना नहीं चाहिए।
5- Midsole को twist करके देखें। Twist कम से कम होना चाहिए।
6- Toe Box की चौड़ाई पर्याप्त होनी चाहिए। अंगुलियाँ आपस में दबनी नहीं चाहिए।
7- Toe Box में अंगुलियाँ खत्म होने के बाद भी आधा इंच जगह बचनी चाहिए।
8- हील दो इंच से ज्यादा नहीं पहनें। हील छोटा और चौड़ा होना चाहिए। हील वाले जूते रोजाना उपयोग न करें।
9- जूते को मोड़ कर देंखें। जूते ठीक उस जगह से मुड़ने चाहिए जहाँ से पंजा मुड़ता है।


10- अपने पंजे के चिन्ह (foot prints) को ध्यान से देंखें। अगर आपके पंजों का आर्च फ्लॅट है तो आपको आर्च सपोर्ट वाले जूते लेने चाहिए। अगर आपका आर्च ज्यादा है तो आपको अधिक कुशन वाले जूते लेने चाहिए।




11- जूते पहन कर चल कर देखें। जूते मे उचित मात्रा में कुशन (फोम) होना चाहिए।
12- जब भी जूता लेने जाएँ अपने पैर की लम्बाई तथा चौड़ाई का नाप हर बार करें।
13- हमेशा हल्के जूते का चयन करें।
14- आप जूता किस काम में उपयोग में लाएंगें, यह दुकानदार को बताएं। आजकल हर activity के लिए अलग जूते आते हैं।
15- जूते की पकड़ आपके ankle पर मजबूत होनी चाहिए, इसलिए हमेशा, पूरा समय लेते हुए फीते टाइट बांधे और फीते खोल कर ही जूते बाहर निकालें।
16- अगर आपके जूते के हील ऊपर नीचे हो गए हैं तो तुरंत बदल डालें।
17- अगर आपके जूते का cushion चला गया है तो तुरंत बदल डालें।

Dr Amit Agrawal
Orthopaedic Doctor Raipur
9826164712
Email- orthoamit@gmail.com
Devkripa Hospital, Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh

Comments

  1. All very important information 👍, would help in better selection

    ReplyDelete
  2. Very important information thanks sir

    ReplyDelete
  3. Very well explained.......each detail in simple and understandable manner.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोविद के दौरान अपना इलाज़ कैसे करवाएँ

कोविद के दौरान अपना इलाज़ कैसे करवाएँ 1- डॉक्टर के पास जाने से पहले अस्पताल में फोन करके पूछें की , क्या डॉक्टर फोन पर परामर्श देते हैं। 2- फोन पर परामर्श लें। अगर जरूरत हो , तभी अस्पताल जाएँ। 3- अगर अस्पताल में आपके शरीर का तापमान , ऑक्सिजन saturation, हाथ पैर धोना , सामाजिक दूरी बनाना आदि की व्यवस्था नहीं दिखे , तो आप खतरे में हैं। 4- अगर आपको फ़ेस मास्क सही तरीके से लगाने के लिए नहीं टोका गया , तो आप खतरे मे हैं। 5- अगर डॉक्टर , सिस्टर , आदि बिना फ़ेस मास्क और बाकी जरूरी सावधानी के साथ मरीज न देख रहें हों , तो आप खतरे मे हैं। 6- बार बार इस्तेमाल मे आने वाली चीज़ें जैसे ब्लड प्रेसर मशीन , thermometer, स्टेथोस्कोप , बैठने वाली कुर्सी , लेटने वाला काउच , वजन नापने वाली मशीन , आदि अगर हर मरीज के बाद sanitize नहीं किया जा रहा है , तो आप खतरे मे हैं। 7- भर्ती होना या कोई ऑपरेशन करवाना आपको अत्यधिक खतरे में डालता है। बिना emergency ऐसा न करें। 8- अगर आपको किसी रिश्तेदार को देखने अस्पताल जाना पड़े तो सावधानी रखें , सामाजिक दूरी बनाए रखें , किसी भी चीज़ को न छ...

कमर के लिए सिर्फ 2 मिनट

कमर के लिए सिर्फ 2 मिनट ड्राइविंग , कम्प्युटर तथा लैपटाप , रीडिंग , राइटिंग , सामने झुक कर काम करना आदि सभी में कमर दर्द हो जाता है। Back exercises CAT AND CAMEL (मारजारी आसन)                          COBRA POSE ( भुजंग आसन )               RABBIT POSE ( शशांक आसन )                                      BRIDGE POSE ( सेतुबंध आसन )    ALTERNATE HAND AND LEG RAISE      ( अर्धशलभ आसन )                       SUPERMAN POSE ( विपरीत नौका आसन )    

घुटने के लिए सिर्फ 2 मिनट

घुटने के लिए सिर्फ 2 मिनट उकड़ू बैठना( squatting ) , पालथी बैठना( crossleg ) , सीढ़ियाँ चढ़ना , आदि सभी में घुटना दर्द हो जाता है। Knee exercises