Skip to main content

ऑस्टियोपोरोसिस क्या है, इससे कैसे बचें?


हड्डी का भुरभुरा हो जाना ऑस्टियोपोरोसिस (osteoporosis) कहलाता है। बढ़ती उम्र में यह बीमारी हमें घेर लेती है। इस बीमारी में हड्डियों में दर्द रहने लगता है तथा थोड़ी चोट से ही हड्डी टूट जाती है। हड्डी में कैल्सियम का घनत्व पता करने हेतु DEXA जाँच कराई जाती है।


इस बीमारी में डॉक्टर (bone and joint specialist) आपको कई तरह की सलाह देते हैं :-

1 सबसे जरूरी सलाह है की बाथरूम में या सीढ़ियों से, गिरने से बचें। गिरने से हड्डी टूटना लगभग निश्चित है। पर्याप्त रोशनी घर के कोने कोने में होनी चाहिए। कहीं पर बिखरे तार या क़ालीन नहीं होना चाहिए। गिरा हुआ पानी तुरंत साफ होना चाहिए। बाथरूम गीला नहीं रहना चाहिए। पकड़ने को, RAILINGS भी जगह जगह लगाई जा सकती है।

2 आँखों की नियमित जाँच जरूरी है। कोई ऐसी दवाई का सेवन न करें जिससे ज्यादा नींद आती हो। चलते समय छड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

3 नियमित व्यायाम हमारी हड्डियों, मासपेशियों तथा जोड़ों को मजबूती देता है। एक घंटा नियमित व्यायाम करें।

4 भोजन में पर्याप्त मात्रा में कैल्सियम तथा प्रोटीन का सेवन करें। दूध, दही, दाल, हरी सब्जी, अंकुरित अनाज, पनीर, चीज, अंडा, मछ्ली, आदि का सेवन करें।

5 रोजाना धूप में घूमने जरूर से निकलना चाहिए।

6 दवाई में कैल्सियम और विटामिन डी का सेवन किया जा सकता है।

7 TERIPARATIDE इंजेक्सन डॉक्टर (orthopedic doctor) की सलाह से लिया जा सकता है। 


Dr Amit Agrawal
Orthopaedic Doctor Raipur
9826164712
Email- orthoamit@gmail.com
Devkripa Hospital, Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोविद के दौरान अपना इलाज़ कैसे करवाएँ

कोविद के दौरान अपना इलाज़ कैसे करवाएँ 1- डॉक्टर के पास जाने से पहले अस्पताल में फोन करके पूछें की , क्या डॉक्टर फोन पर परामर्श देते हैं। 2- फोन पर परामर्श लें। अगर जरूरत हो , तभी अस्पताल जाएँ। 3- अगर अस्पताल में आपके शरीर का तापमान , ऑक्सिजन saturation, हाथ पैर धोना , सामाजिक दूरी बनाना आदि की व्यवस्था नहीं दिखे , तो आप खतरे में हैं। 4- अगर आपको फ़ेस मास्क सही तरीके से लगाने के लिए नहीं टोका गया , तो आप खतरे मे हैं। 5- अगर डॉक्टर , सिस्टर , आदि बिना फ़ेस मास्क और बाकी जरूरी सावधानी के साथ मरीज न देख रहें हों , तो आप खतरे मे हैं। 6- बार बार इस्तेमाल मे आने वाली चीज़ें जैसे ब्लड प्रेसर मशीन , thermometer, स्टेथोस्कोप , बैठने वाली कुर्सी , लेटने वाला काउच , वजन नापने वाली मशीन , आदि अगर हर मरीज के बाद sanitize नहीं किया जा रहा है , तो आप खतरे मे हैं। 7- भर्ती होना या कोई ऑपरेशन करवाना आपको अत्यधिक खतरे में डालता है। बिना emergency ऐसा न करें। 8- अगर आपको किसी रिश्तेदार को देखने अस्पताल जाना पड़े तो सावधानी रखें , सामाजिक दूरी बनाए रखें , किसी भी चीज़ को न छ...

कमर के लिए सिर्फ 2 मिनट

कमर के लिए सिर्फ 2 मिनट ड्राइविंग , कम्प्युटर तथा लैपटाप , रीडिंग , राइटिंग , सामने झुक कर काम करना आदि सभी में कमर दर्द हो जाता है। Back exercises CAT AND CAMEL (मारजारी आसन)                          COBRA POSE ( भुजंग आसन )               RABBIT POSE ( शशांक आसन )                                      BRIDGE POSE ( सेतुबंध आसन )    ALTERNATE HAND AND LEG RAISE      ( अर्धशलभ आसन )                       SUPERMAN POSE ( विपरीत नौका आसन )    

घुटने के लिए सिर्फ 2 मिनट

घुटने के लिए सिर्फ 2 मिनट उकड़ू बैठना( squatting ) , पालथी बैठना( crossleg ) , सीढ़ियाँ चढ़ना , आदि सभी में घुटना दर्द हो जाता है। Knee exercises